समराथल फाउंडेशन: शिक्षा के क्षेत्र में एक नया अध्याय- जरूरतमंद एवं होनहार प्रतिभाओं के लिए बासनी बैंदा में बनेगा बहूद्देशीय आधुनिक अध्यापन सुविधाओं वाला भवन
समाज की जरूरतमंद और होनहार प्रतिभाओं को शिक्षा के माध्यम से सशक्त बनाने के लिए पिछले 7 वर्षों से समर्पित, समराथल फाउंडेशन (Samrathal Foundation) ने अपना वार्षिक कार्यक्रम "समराथल समागम 2024" आयोजित किया। इस समागम में समाज के विभिन्न क्षेत्रों से आए हजारों लोगों ने भाग लिया। समागम का मुख्य आकर्षण रहा बासनी बैंदा जोधपुर में बहुद्देशीय आधुनिक अध्यापन सुविधाओं वाले भवन का शिलान्यास। इस भवन में बिश्नोई समाज (Bishnoi Samaj) के युवाओं को रोजगारोन्मुखी उच्च शिक्षा प्रदान की जाएगी। शिलान्यास समारोह में समाज के कई गणमान्य लोगों, संतों और भामाशाहों ने शिरकत की।
इस दौरान समाज में आर्थिक रूप से पिछड़े हुए प्रतिभाशाली बालकों के लिए आधुनिक अध्यापन सुविधाओं से युक्त बहूद्देशीय भवन का समाज के पूजनीय संतों के सान्निध्य में विधिवत् शिलान्यास किया गया। सर्वप्रथम मुकाम पीठाधीश्वर आचार्य रामानंद, जांभा पीठ के महंत श्री भगवान दास, महंत श्री प्रेम दास, श्री महंत शिवदास शास्त्री रुडकली, स्वामी राजेंद्रानंद जाजीवाल धोरा, सहित समाज के समराथल, खेजड़ली, रामड़ावास, आदि स्थानों से आए हुए कई पूजनीय संतों के सान्निध्य में रात्रि जागरण का आयोजन किया गया। जागरण लगभग 3000 से अधिक लोगों ने भाग लिया।
समराथल फाउंडेशन के कार्यक्रम में भामाशाह सम्मान अभिन्नदन पत्र द्वारा |
प्रातः भूमि पूजन एवं शिलान्यास के साथ साथ समाज की होनहार प्रतिभाओं के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए नि:शुल्क चयन हेतु परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 600 प्रतिभागियों ने परीक्षा दी। उसके पश्चात् समाज की प्रतिभाओं को अभिप्रेरित करने के लिए अभिप्रेरणा सेमिनार एवं समराथल फाउंडेशन को दान देने वाले भामाशाहों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में समाज के युवाओं को अभिप्रेरित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर रवि बिश्नोई, जामनगर गुजरात के पुलिस अधीक्षक प्रेमसुख डेलू, गोरखपुर उत्तर प्रदेश के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्री गणपत भादू, उत्कर्ष क्लासेस के श्री निर्मल गहलोत, सम्यक सिविल सर्विसेज सेवा संस्थान जयपुर के श्री कौशल भारद्वाज, फाउंडेशन के पूर्व अध्यक्ष एन आर बिश्नोई, भामाशाह पप्पू राम डारा, जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के कला संकाय के डीन प्रो डॉ मंगलाराम बिश्नोई, गुजरात न्यायिक सेवा की सिविल मजिस्ट्रेट सुश्री हर्ष बिश्नोई, जोधपुर की सहायक कलेक्टर प्रियंका बिश्नोई, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ हरिराम बिश्नोई, 50 विलेजर्स संस्था के डॉ भरत सारण, आईआरएस विजयपाल बेनीवाल, नव चयनित आईएफएस निहालचंद विश्नोई और नव चयनित आईपीएस राजेंद्र भादु ने अपना बहुमूल्य उद्बोधन दिया।
|
समराथल फाउंडेशन के अध्यक्ष वरिष्ठ आर ए एस ओम प्रकाश बिश्नोई मांजु ने फाउंडेशन के भावी मिशन को समाज की जरूरतमंद एवं होनहार प्रतिभाओं के लिए एक शैक्षिक आंदोलन के रूप में परिणत करने का समाज से आह्वान किया।
फाउंडेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ धर्मपाल द्वारा समराथल फाउंडेशन की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी गई। रात्रि जागरण कार्यक्रम का संचालन डॉ भंवरलाल उमरलाई द्वारा किया गया।
अभिप्रेरणा सेमिनार का संचालन फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष जयप्रकाश खिलेरी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान समाज के लगभग 300 भामाशाहों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समाजसेवी डॉ पप्पुराम डारा द्वारा फाउंडेशन को सवा करोड रुपए के दान की घोषणा की गई। अभी तक भामाशाहों द्वारा लगभग 25 करोड रुपए की घोषणा की जा चुकी है।
समराथल फाउंडेशन के अध्यक्ष ओमप्रकाश बिश्नोई ने बताया की फाउंडेशन द्वारा क्रय की गई 6 बीघा भूमि पर आधुनिक अध्यापन सुविधाओं से युक्त एक विशाल शैक्षणिक भवन का निर्माण किया जाएगा जिसमें समाज की होनहार एवं जरूरतमंद प्रतिभाओं को रोजगार उन्मुखी शिक्षा के लिए प्रवेश दिया जाएगा।
समराथल फाउंडेशन के अध्यक्ष ओमप्रकाश बिश्नोई आरएएस |
अभिप्रेरणा सेमिनार में लगभग 7000 लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान जीव जंतु कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद श्री जसवंत सिंह बिश्नोई, पूर्व मंत्री श्री सुखराम बिश्नोई, पूर्व विधायक, बिश्नोई महासभा के पूर्व अध्यक्ष एवं खेजड़ली शहीदी पर्यावरण संस्थान के वर्तमान अध्यक्ष श्री मलखान सिंह बिश्नोई, पूर्व विधायक बिहारी लाल बिश्नोई , डॉ पुष्पेंद्र जाणी महासचिव, भागीरथ खावा, सुखराम कांवा बीडीओ, श्याम सुंदर गोदारा एस डी एम, बुद्धाराम गोदारा आर पी एस, कर्नल मनोहर राम (सेवानिवृत्त), सह आचार्य ओमप्रकाश डऊकिया, इंजी पाबूराम सियाग, तेजपाल राव वरिष्ठ चिकित्सक, डॉ गोपेश पंवार, इंजी प्रमोद जाणी, डॉ अशोक जांगू, रामरख मांजू उपप्राचार्य, डॉ रामस्वरूप जाखड़, बाबूलाल तेतरवाल, भजराम बिश्नोई, अर्जुन खीचड़, राजेश जाखड़, सहित समाज के गणमान्य नागरिक, भामाशाह, प्रतियोगी परीक्षा देने वाले विद्यार्थी, समराथल फाउंडेशन के सदस्य, फाउंडेशन की कार्यकारिणी के पदाधिकारी के साथ साथ अनेक समाजसेवी उपस्थित थे।