समराथल फाउंडेशन प्रतिभा खोज परीक्षा 2024 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

समराथल फाउंडेशन प्रतिभा खोज परीक्षा 2024 / Samrathal foundation pratibha khoj pariksha 2024:

समराथल फाउंडेशन सोसाइटी (Samrathal Foundation Society) की 2017 में स्थापना से आज तक शैक्षिक क्षेत्र में अनवरत कार्य कर चिकित्सा  (NEET) और अभियांत्रिकी क्षेत्र (IIT JEE) की उच्च शिक्षा में विद्यार्थी चयन के प्रतिमान स्थापित किये है। संस्था द्वारा सामाजिक सरोकार की परिधि को विस्तृत करते हुए संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) और राज्य लोक सेवा आयोग (RPSC) की सिविल सेवा और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए समाज के जरुरतमंद और होनहार वि‌द्यार्थियों का चयन कर उन्हें उत्कृष्ट संस्थानों में पढ़ाने और अन्य सहयोग और मार्गदर्शन के लिए “समराथल फाउंडेशन प्रतिभा खोज परीक्षा 2024“ "Samrathal foundation pratibha khoj pariksha 2024" का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है।

पूर्व में समराथल फाउंडेशन (Samrathal Foundation) द्वारा “समराथल फाउंडेशन प्रतिभा खोज परीक्षा 2022 / Samrathal foundation pratibha khoj pariksha 2022“ का आयोजन किया गया था जिसके परिणामस्वरूप संस्था द्वारा समर्थित अनुदानित 25 विद्यार्थी इस वर्ष मुख्य परीक्षा में हो शामील हो रहे हैं/हुए हैं।

समराथल फाउंडेशन द्वारा इस परीक्षा का प्रयोजन विभिन्न लोक सेवा आयोग (PSC) की राज्य सेवा स्तरीय परीक्षाओं की तैयारी करवना है। इस प्रयोजनार्थ विभिन्न विकल्पों के साथ वृति विकास के लिए होनहार विद्यार्थियों को चिन्हित कर आर्थिक सहयोग करना, उत्प्रेरणा एवं करियर काउंसलिंग करना, उत्कृष्ट कोचिंग संस्थानों में रियायत और सहयोग से पढ़ाना शामिल है।

संस्था चयनित विद्यार्थियों को उनकी जरुरत और योग्यता अनुसार निम्न सुविधा प्रदान करेगीः

  • छात्रवृति प्रदान करना।
  • निशुल्क कोचिंग सुविधा।
  • रियायत के साथ कोचिंग सुविधा।
  • पुस्तकालय, करियर काउंसलिंग, टेस्ट सीरीज एवं मार्गदर्शन देना।
समराथल फाउंडेशन प्रतिभा खोज परीक्षा 2024- संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) और राज्य लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बिश्नोई समाज (Bishnoi Samaj) के समस्त होनहार वि‌द्यार्थियों के लिए उपलब्ध होगी। राजस्थान में निवासित कोई भी बिश्नोई समाज का विद्यार्थी आवेदन करने के लिए स्वतंत्र हैं।

परीक्षा के परिणाम के बाद वि‌द्यार्थियों को राज्य के विभिन्न संस्थानों में रियायत से पढाना अनुशंषित होगा। सीमित संख्या में अपवाद स्वरुप कुछ विद्यार्थियों को संस्था अनुदान करेगी।

इस परीक्षा के माध्यम से बिश्नोई समाज के होनहार वि‌द्यार्थियों को विभिन्न विकल्पों के साथ वृति विकास के लिए चिन्हित कर आर्थिक सहयोग करना, उत्प्रेरणा देना, करियर काउंसलिंग करना, उत्कृष्ट कोचिंग संस्थानों में रियायत से भर्ती कराना, कतिपय प्रकरण में आर्थिक सहयोग करना, छात्रवृति प्रदान करना, पुस्तकालय सुविधा प्रदान करना, टेस्ट सीरीज इत्यादि शामिल है।

  • आवेदन की अंतिम तिथिः 10/08/2024
  • लिखित परीक्षा तिथिः एवं समय 18/08/2024, 09.00 AM से 11.00 AM
  • परिणाम तिथिः 28/08/2024
  • परीक्षा केंद्रः जोधपुर (राजस्थान)
  • आवेदन शुल्कः निःशुल्क

समराथल फाउंडेशन प्रतिभा खोज परीक्षा 2024  के लिए अर्हताएं:

  • स्नातक पूर्ण किये गए वि‌द्यार्थियों और स्नातक अंतिम वर्ष में अध्ययनरत विद्यार्थियों को अंतिम वर्ष अंकतालिका या अंतिम वर्ष का आवेदन का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा।
  • परीक्षा का पाठ्यक्रम राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवाओं के अनुसार होगा तथा प्रश्न पत्र का सरल से मध्यम स्तर का होगा ।
विद्यार्थी की अधिकतम आयु सीमा दिनांक 31.12.2024 तक 30 वर्ष निर्धारित है। 31.12.1994 या उस से पूर्व जन्मतिथि के वि‌द्यार्थी आवेदन नहीं करे ।{alertWarning}

 

समराथल फाउंडेशन प्रतिभा खोज परीक्षा 2024 का विवरणः

  • परीक्षा का समय 2 घंटे नियत है।
  • परीक्षा का माध्यम द्विभाषी होगा।
  • परीक्षा में कुल 100 बहुचयनात्मक प्रश्न होंगे जिनका पूर्णांक 200 अंक होगा।
  • प्रत्येक प्रश्न के 2 अंक निर्धारित होंगे एवं गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी ।
  • परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र की आवश्यकता नहीं है। परीक्षा केंद्र पर ही रोल नंबर एवं परीक्षा कक्ष की सूची प्रदर्शित होगी। परीक्षा केंद्र की सूचना सभी वि‌द्यार्थियों को प्रेषित कर दी जाएगी ।

आवेदन का माध्यम सिर्फ ऑनलाइन है, ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएंगें। आवेदन की अंतिम तिथि 10 अगस्त, 2024 है।{alertWarning} 

अधिक जानकारी के लिए समरथल फाऊंडेशन की विज्ञप्ति को ध्यान से पढ़े एवं किसी भी जानकारी के लिए फाउंडेशन द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर फाउंडेशन की सूचना को ही सही मानें।आवेदक निम्न दूरभाष पर सीधा सपर्क कर सकते है: 9244442929, 9421336166, 9529292929, 9950446591, 9414004429, 9610895703, 9462134283, 9414721827.




परीक्षा परिणाम हेतु लिंकः{alertInfo}



Previous Post Next Post

Advertisement