NEET और IIT-JEE कोचिंग संस्थान में निःशुल्क प्रवेश हेतु समराथल फाउंडेशन ऑनलाइन फॉर्म 2024

कक्षा 10वीं उपरान्त उच्च शिक्षा के लिए सफल कोचिंग संस्थान में निःशुल्क प्रवेश हेतु समराथल फाउंडेशन ऑनलाइन फॉर्म 2024:

राजस्थान के अधिक से अधिक जरूरतमंद प्रतिभाशाली परिवारों तक पहुंचने के लक्ष्य को लेकर कार्य करने वाली संस्था समराथल फाउंडेशन (Samrathal Foundation) की स्थापना वर्ष 2017 में बिश्नोई समाज के उच्च अधिकारियों के कुशल निर्देशन में शुरू की गई जो अब बिश्नोई समाज के जरूरतमंद व प्रतिभाशाली बच्चों के लिए वरदान साबित हो रहा है।

समराथल फाउंडेशन (Samrathal Foundation) का गठन जरूरतमंद प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी को लेकर किया गया। जिसमें प्रतिवर्ष प्रतिभाशाली जरूरतमंद विद्यार्थियों का चयन किया जाता है। इस वर्ष 2024 में  समराथल फाउंडेशन (Samrathal Foundation) सोसायटी के 32 विद्यार्थियों का नीट में चयन हुआ।
समराथल फाउंडेशन (Samrathal Foundation) से अभी तक 100 से अधिक बच्चों का सरकारी मेडिकल और इंजीनियर कॉलेज में चयन एवं 500 से अधिक बच्चों का वेटेनरी, डेंटल, बीएससी नर्सिंग एवं अन्य इंजीनियरिंग कॉलेजों में चयन हुआ है। संस्थान से चयनित 100 से अधिक बच्चे विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों से सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे हैं।

इसी कड़ी में बिश्नोई समाज के राजस्थान में निवासित जरूरतमंद और होनहार विद्यार्थियों को कक्षा 10वीं उपरान्त उच्च शिक्षा के लिए सफल कोचिंग संस्थान में निःशुल्क प्रवेश हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे है जिसकी आवश्यक सूचना एवं अन्य शर्ते निम्नानुसार हैः-

  • आवेदन NEET (चिकित्सा सेवा) एवं IIT-JEE (अभियांत्रिकी सेवा) में प्रवेश हेतु विभिन्न परीक्षा की तैयारी हेतु आमंत्रित किये जा रहे है।
  • आवेदन ऑनलाइन लिंक https://forms.gle/27r7AxBDrhqtAFxB8 अपलोड किये जा सकते है। आवेदन प्रपत्र लिंक से अंग्रेजी में एवं हिंदी में डाउनलोड करके या इस पत्र के संलग्नक से या सोशल मीडिया के माध्यम से या दूरभाष से संपर्क कर प्राप्त किया जा सकता है। ऑफलाइन आवदेन को ब्लाक कोऑर्डिनेटर से संपर्क कर निर्धारित प्रपत्र में भरकर जमा कराना होगा। आवेदन पत्र को ऑनलाइन या ब्लाक कोऑर्डिनेटर को जमा कराया जा सकेगा।
ध्यान रहें फाउंडेशन ने आवेदन NEET (चिकित्सा सेवा) एवं IIT-JEE (अभियांत्रिकी सेवा) में प्रवेश हेतु विभिन्न परीक्षा की तैयारी के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।{alertWarning}

  • आवेदन जमा करवाने की अंतिम तिथि: 14/06/2024
  • लिखित परीक्षा तिथि: 16/06/2024, 10.00 AM
  • साक्षात्कार तिथि: 16/06/2024, 10.00 AM
  • परिणाम तिथि: 18/06/2024

अधिक जानकारी के लिए समरथल फाऊंडेशन की विज्ञप्ति को ध्यान से पढ़े एवं किसी भी जानकारी के लिए फाउंडेशन द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर फाउंडेशन की सूचना को ही सही मानें।
आवेदक निम्न दूरभाष पर सीधा सपर्क कर सकते है: 9244442929, 9950446591, 9421336166, 9529292929, 9414004429, 7340178847, 9610895703

चयनित विद्यार्थिों की संख्या मेरिट के स्तर अनुसार तय की जाएगी।{alertWarning}

 

{getButton} $text={समराथल फाउंडेशन आवेदन आम सूचना Download PDF} $icon={download} $color={Hex Color}

परीक्षा परिणाम हेतु लिंकः{alertInfo}

 

{getButton} $text={समराथल फाउंडेशन विद्यार्थी चयन 2024 का परिणाम Download PDF} $icon={download} $color={Hex Color} 


Previous Post Next Post

Advertisement